अजमेर : चोरों ने एक साथ 6 दुकानों को बनाया अपना निशाना, छत के रास्ते से दरवाजे तोड़कर अन्दर घुसे

By: Ankur Tue, 09 Mar 2021 5:03:43

अजमेर : चोरों ने एक साथ 6 दुकानों को बनाया अपना निशाना, छत के रास्ते से दरवाजे तोड़कर अन्दर घुसे

जिले में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा हैं। बेखौफ चोर आए दिन कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। सोमवार रात चोरों ने अजमेर के क्लॉक टावर थाने से करीब 300 मीटर दूरी पर एक साथ 6 दुकानों को अपना निशाना बनाया। दुकानदारों ने बताया कि चोरों ने दुकानों के आगे कोई तोड़फोड़ नहीं की। पीछे कंस्ट्रेक्शन का काम चल रहा है और पीछे के रास्ते से ही चोर छत पर पहुंचे और छत के दरवाजे तोड़कर अन्दर दुकानों तक पहुंचे और ऐसे में आगे की तरफ पता ही नहीं चल पाया। सुबह जब दुकानदार पहुंचे तो पता चला। सूचना मिलने पर क्लॉक टावर थाना पुलिस ने भी मौका मुआयना किया। लेकिन कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मदार गेट स्थित चंदीराम ब्रदर्श, धीरज रेडीमेड, बीके रेडीमेड, आर्यन स्टोर, नीमा ब्रदर्श की दुकान पर जब मालिक सुबह दस बजे पहुंचे तो देखा कि दुकान के अन्दर सामान व कपडे़ बिखरे हुए है। इस पर आस पास में पता किया तो पता चला कि छत के दरवाजे का ताला तोड़कर चोर अन्दर घुसे और फिर आराम से दुकान को खंगाला। धीरज रेडीमेछ के गल्ले में रखे 6-7 हजार रुपए चोरी होने की सूचना है। अन्य किसी दुकान में सामान व नकदी की चोरी की जानकारी नहीं है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया और चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

चोर नकदी चुराने के मंशा से आए थे और यही कारण है कि इन दुकानों को पूरी तरह खंगाला गया और सामान भी बिखेरा लेकिन कोई सामान चोरी की सुचना नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि चोरों को उम्मीद थी कि दुकान में नकदी मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वे चले गए।

ये भी पढ़े :

# Rajasthan: उदयपुर में बालिका छात्रावास की 16 छात्राएं निकली कोरोना पॉजीटिव

# सीकर : वीडियो का डर दिखाकर महिला से की चार माह तक ज्यादती, दर्ज हुआ मामला

# बाड़मेर : पहले सोशल मीडिया पर की दोस्ती फिर शादी का झांसा दे होटल में किया दुष्कर्म

# पाली : अगले महीने होने वाली थी बेटे और बेटी की शादी, चोर चुरा ले गए जमा किया धन और जेवर

# नागौर : एक ही रात में चोरों ने बनाया ज्वैलर्स की चार दुकानों को निशाना, नहीं मिला कोई सुराग

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com